हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ और मेरठ बॉर्डर पर भीड़ ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी. पकड़े गए बाइक सवार युवक पर मोबाइल चोरी कर भागने का आरोप है जिसके बाद भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. मेरठ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आरोप है कि युवक हापुड़ के एक मोहल्ला से मोबाइल छीनकर बाइक पर फरार हो गया था. इस दौरान लोगों ने व्यक्ति का पीछा किया और मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के पास युवक को दबोच लिया. इस दौरान लोगों ने युवक पर हाथ साफ कर दिया. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई.
स्कूटी खरीदने पर #Hero दे रहा है 6,000 तक के Benefit
