हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में एक लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे विभाग की किरकिरी हो रही है। तेवर, अकड़ के साथ लेखपाल रिश्वत मांग रहा है या यूं कहें कि सुविधा शुल्क के नाम पर वसूली कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर विवेक यादव ने मामले में लेखपाल से स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें कि यह रिश्वतखोर लेखपाल पहले भी सस्पेंड हो चुका है लेकिन भ्रष्ट लेखपाल है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में लोगों ने लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही लेखपाल की संपत्ति की जांच की मांग की है। बेखौफ होकर खुलेआम रिश्वत मांगने वाले इस लेखपाल से तहसील आने वाले लोग बेहद परेशान हैं। बताते हैं कि यह लेखपाल सिर्फ पैसों की ही सुनता है… रिश्वत मिलने के बाद ही काम करता है… जरा सोचिए दिन में तीन-तीन सौ मांग मांग कर यह लेखपाल महीने का कितना कमा लेता होगा? इसका मिजाज देख कर तो ऐसा लगता है कि यह है रिश्वत के बल पर ही एक महीने में कम से कम दो महीने की सैलरी आम लोगों की जेब से काट लेता होगा। मेहनत मजदूरी कर कमाए गए आम लोगों के पैसों को यह लेखपाल इस तरह ऐठ रहा है।
गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में तैनात इस लेखपाल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। बताया जा रहा है कि प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर यह लेखपाल 300 रुपए का सुविधा शुल्क मांग रहा है। लेखपाल के पास पहुंचे लोगों ने कम रुपए दिए तो यह भ्र्ष्ट लेखपाल यहां वहां की बातें करने लगा। जब पीड़ित ने 300 रुपए आगे बढ़ाएं तो लेखपाल ने अपने निजी सहायक को पैसे लेने के लिए आगे कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम विवेक यादव ने संबंधित वीडियो के आधार पर लेखपाल से स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें कि यह लेखपाल इससे पहले सस्पेंड हो चुका है। लेखपाल के इस व्यवहार से नाराज होकर कुछ लोगों ने लेखपाल की इस करतूत को ट्विटर के माध्यम से शासन तक पहुंचाया है और मामले में लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।