मारपिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला सोटावाली का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ दबँग एक व्यक्ति पर लात-घूंसों की बरसात करते हुए कैमरे में दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो 7 नवंबर का है। मामले में हापुड़ देहात पुलिस मुकदमा पहले ही दर्ज कर कार्रवाई कर चुकी है। हालांकि वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में कुछ दबंग एक युवक पर लात-घूंसों की बरसात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान जमकर गाली-गलौज भी किया जा रहा है। हालांकि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने युवकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। पास खड़े एक व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला मोहल्ला सोटावाली का है। मामले में पुलिस पहले ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर चुकी है।