मारपीट का वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक दो महिला को पीट रहा है जिनमें से एक तो सड़क पर गिर जाती है और दूसरी महिला को काफी देर तक आरोपी पीटता रहता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
धौलाना के मोहल्ला धौलाना की रहने वाली सूरजमुखी पत्नी तिलकराम का आरोप है कि मोहल्ले का ही प्रमोद अपनी मां अमर के साथ उसके घर पर आया और लाठी-डंडों से पीटा। इस दौरान जमकर लात-घूंसे बरसाए। मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रमोद और अमर के खिलाफ 323, 504 व 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586