हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला अपना घर कॉलोनी में पुलिस ने दो दिन पहले एक रिपोर्ट दर्ज की थी जिसमें पांच नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ जान से मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था। घटना से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें आरोपी पाड़ित के घर जाकर हंगामा कर रहे हैं।
आपको बता दें कि मामला हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला अपना घर कॉलोनी का है जहां नीरु मित्तल ने बताया कि उनके घर के बाहर कुछ दबंग पहुंचे और एक राय होकर जान से मारने का प्रयास किया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मौहल्ला अपना घर कॉलोनी निवासी साकेत सिंघल, निकेत सिंघल, मुकेश सिंघल, उमंग सिंघल और साकेत के चचेरे भाई और छह अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। घटना से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।