हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के कूड़ा उठाने वाले वाहन ने एक श्रमिक को टक्कर मार कर चोटिल कर दिया। यह हादसा सोमवार की सुबह पीएनबी बैंक शाखा के निकट गढ़ रोड पर हुआ है।
सोमवार को डिवाइडर पर निर्माण कार्य चल रहा था कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ी जिसका चालक न तो मुंह पर मास्क लगाए था और मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चला रहा थाा, जनरेटर को टक्कर मार दी और जनरेटर पर खड़ा श्रमिक ताराचंद राजस्थान चोटिल हो गया। इस हादसे के बाद यातायात अवरुद्ध हो गया।

