हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की पुरानी कलेक्ट्रेट में स्थित सार्वजनिक शौचालय से हाल ही में शरारती तत्व ने टोटी चोरी कर ली जिससे कई लीटर पानी बर्बाद हो गया जो एक चिंता का विषय है। मामले में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे भविष्य में ऐसा न हो।
पुरानी कलेक्ट्रेट में आने जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय है जहां दो दिन पहले किसी ने टोटी को चुरा ली जिसके कारण पानी की बर्बादी होने लगी। ऐसे में स्थाई समाधान की आवश्यकता है जिससे इस तरह की परेशानी न हो। बता दें कि क्षेत्र में रात के समय कई बार तो स्मैकिए भी पहुंच जाते हैं और स्मैक खरीदने के लिए वह चोरी किए गए सामान को बेचकर पैसा इकट्ठा करते हैं।