VIDEO:देखें किस तरह झूमते हुए ड्यूटी कर रहा सफाईकर्मचारी

0
441









वीडियो देखें :

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर एक सफाईकर्मचारी होली के दिन झूमता हुआ नज़र आया जिसपर कूड़ा फेंकने की ज़िम्मेदारी है वो खुद को ही संभाल नहीं पाया। बता दें कि ये तस्वीर हापुड़ की गढ़ रोड की है जहां नवीन मंडी के पास एक संविदा सफाईकर्मचारी रिक्शा लेकर कूड़ाघर में कूड़ा फेंकने आया। लेकिन महाशय की हालत ये थी सुबह-सुबह ही ये झूमने लगे और कूड़ा फेंकते हुए खुद ही गिर गए। किसी तरह ये सफाईकर्मचारी कूड़े से भरी रिक्शा ले तो आया और कूड़ा भी आखिर गिरगिरकर फेंक ही दिया। लेकिन जब ये संविदाकर्मी यहां से निकलने लगा तो इस कदर लड़खड़ाने लगा कि इनसे खाली रिक्शा ही नहीं चला। अब आप तो सब कुछ समझ ही गए होंगे कि आखिर माजरा क्या है? तो आप ही बताइए शहर को स्वच्छ रखने की जिनपर ज़िम्मेदारी है वो खुद तो संभाल ही नहीं पा रहे तो अपनी ज़िम्मेदारी कैसे निभाएंगे?

संजय त्यागी व मनोज गोयल की ओर से सभी शहर वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here