हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोकअदालत ने जनपद के छह परिवारों में खुशियां ला दी। ये छह दम्पत्ति लम्बे अर्से से अलग-अलग रह रहे थे। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री रविंद्र कुमार प्रथम द्वारा 49 वादों का निस्तारण किया और छह ऐसे दम्पत्तियों ने साथ रहने का फैसला लिया, जो लम्बे अर्से से अलग-अलग रह रहे थे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में 8 हजार 8 सौ 13 वादों का निस्तारण किया गया और समझौतों के तहत दस करोड़ 25 लाख 54 हजार तीन सौ 29 रुपए वसूले गए। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अधिकारी विवेक कुमार ने 50 वादों का निस्तारण कर दुर्घटनाग्रस्त पीड़ित परिवारों को दो करोड़ 38 लाख 17 हजार रुपए की धनराशि दिलाई।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
