बाबूगढ़, सीमन /अशोक तोमर (ehapurnews.com): समीप के गांव जैतपुर में एक घर से दो बदमाश करीब 6 लाख रुपए के जेवर व 75 हजार रुपए नकद चोरी कर ले उड़े।
गृहस्वामी हाशिम ने बताया कि वह परिवार सहित पड़ोस में अपने तिहरे भाई को देखने गए थे। पीछे स ेदो नौजवान घर में घुस कर नकदी व जेवर चोरी कर ले गए। चोरी करने के लिए घर में घुस रहे दोनों युवकों की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996

