हापुड़, सीमन/अमित (ehapurnews.com) : नगर पंचायत बाबूगढ़ में कार्यरत कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों को गत 6 माह से वेतन न मिलने के कारण उन्हें आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। वेतन के अभाव में गुस्साए कर्मचारियों ने सोमवार को पंचायत दफ्तर पर प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया। प्रदर्शनकारी कर्मचारी होली पर्व से पहले वेतन दिलाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन चेयरमैन जगबीर सिंह को दिया।
नगर पंचायत बाबूगढ़ के कर्मचारी प्रमेंद्र, उम्मेद सिंह, सुखपाल, मोहन कुमार, अजय कुमार आदि सोमवार को पंचायत दफ्तर पहुंचे और वेतन न मिलने से खफा कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की और गुस्से का इजहार किया।