गढ़मुक्तेश्वर, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के एक गांव से एक 6 वर्षीया बालिका के अपहरण व उसके साथ रेप तथा हत्या के प्रयास के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को पीडि़ता के परिवार से मिला। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने परिवार को आश्वासन दिया कि कांग्रेस न्याय दिलाने के लिए परिवार के साथ खड़ी है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी ने आरोप लगाया कि सूबे में जंगलराज कायम है। यदि दरिंदे को सोमवार की सुबह तक नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस हापुड़ कप्तान को घेराव करेगी।
कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888
