VIDEO: 61 स्कूली वाहनों के चालान, 40 ई-रिक्शा, दो स्कूली बस सीज

0
92
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में यातायात प्रभारी निरीक्षक मनु चौधरी ने सड़कों पर दौड़ रही मानक विहीन स्कूली वाहनों के जमकर चालान किए. मनु चौधरी ने 61 स्कूली वाहनों का चालान किया जो नियमों को ताक पर रखकर सड़क पर दौड़ रहे थे. इसके साथ ही मनु चौधरी ने सोमवार को 40 ई-रिक्शा, दो स्कूली बस, दो ऑटो को सीज कर दिया.
बता दें कि गाजियाबाद के मोदीनगर में स्कूली बस में हुई बच्चे की मौत के बाद यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग सक्रिय हो गया है. बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे सड़कों पर दौड़ने वाले स्कूली वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार चेकिंग की जा रही है. सोमवार को पूरे दिन यह अभियान चलाया गया जहां स्कूली वाहनों के चालान किए गए. 40 ई रिक्शा, 2 ऑटो, दो स्कूली बसों को मनु चौधरी ने सीज कर कड़ी कार्रवाई की और चेतावनी दी कि मानक के अनुरूप नहीं चलने पर इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी.