हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित अर्जुन नगर में स्थानीय लोग गंदगी से बेहद परेशान हैं। गली नंबर-12 में खाली पड़े दो प्लॉट गंदगी का पता बन चुके हैं। पिछले कई दिनों से पड़ी गंदगी का अंबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गंदगी के इस तालाब की वजह से आसपास के लोगों को काफी समस्याएं हो रही है और साथ ही ये बीमारियों को भी न्यौता दे रहा है। मामले की शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार की लेकिन नगरपालिका इस ओर सुध लेने को तैयार नहीं है।
दरअसल अर्जुन नगर कॉलोनी की गली नंबर 12 में दो प्लॉट खाली पड़े हैं। ये दोनों प्लॉट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को प्लीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। नगरपालिका के कर्मचारियों को यह गंदगी का अंबार नज़र नहीं आ रहा। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इसे साफ नहीं किया गया तो वो नगरपालिका पर प्रदर्शन करेंगे।
Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831:
