पश्चिम बंगाल के पानगढ़ में तैनात जाट रेजीमेट के जवान अनुज चौधरी का पार्थिव शरीर बुधवार की भोर में जैसे ही हापुड़ के पास के गांव खुड़लिया पहुंचा तो पूरा इलाका भारत मां की जय के नारों से गूंज उठा। सेना के जवान अनुज चौधरी का डयूटी के दौरान ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया। सेना के जवानों का एक दल शहीद अनुज चौधरी का पार्थिव शरीर आज सुबह लेकर गांव पहुंचा। बाइक सवार हजारों नौजवानों भारत माता की जय के साथ शव को जनपद की सीमा से गांव तक ले गए। गांव में शव पहुंंचते ही आस-पास के गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में खुड़लिया पहुंच गए। बड़े ही आदर और सम्मान के साथ सेना के जवान का अंतिम संस्कार किया गया। राष्ट्रीय सैनिक संस्था की ओर ज्ञानेंद्र त्यागी, चौधरी मनवीर सिंह, मुकेश प्रजापति,मुकेश त्यागी सहित बड़ी तादाद में ग्रामीणों ने अपने-अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
