हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला इंदरलोक कॉलोनी में चल रही शिव महापुराण कथा के चौथे दिन भगवान भोलेनाथ की बारात यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। यह बारात यात्रा इंदरलोक कॉलोनी गली नंबर 9 से शुरू होकर विभिन्न गलियों से होते हुए कथा स्थल पर संपन्न हुई। भोलेनाथ की बारात में भगवान गणेश, भगवान ब्राहामण- ब्राहामणी, राधा कृष्णा, लक्ष्मी- नारायण, बाबा -नादिया की मनमोहक झांकी निकाली गई! बाबा भंडारी की बारात यात्रा में सभी भक्तों ने नृत्य कर माहौल को भक्तिमय बना दिया जिसके बाद प्रसादी का आयोजन किया गया। इस मौके पर कथावाचक पंडित मोहित भारद्वाज,पंडित सुनील कुमार पाठक, आयोजक तरुण कंसल, प्रवीण शर्मा, प्रदीप शर्मा, लीलू शर्मा, शुभम गोयल, मंजू, चंचल, सुनीता, सीमा,सुमन, नीतू,राखी, अनुराधा शर्मा, सोनिया, प्रीति, पिंकी सिंघल,प्राची त्यागी, सीमा शर्मा, सहित सैकडो भक्तजन शामिल हुए।