हापुड़, (EHAPURNEWS.COM): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग में गोली लगने से घायल नितिन को गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वो खतरे से बाहर है। घायल के पिता विजेंद्र ने बताया कि नितिन को 3 से 4 गोलियां लगी हैं। घटना पिलखुवा क्षेत्र के सिखैड़ा रोड पर स्थित गौशाला मौहल्ले की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Buy 1 Get 1 Pizza Free: Call Now 8979755041, 7055225333, 9286667087:
