हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के तहसील चौराहा पर एक युवक ने लोगों से अश्लील हरकतें की जिसे राहगीरों ने कैमरे में कैद कर लिया। इस दौरान चौराहे से गुजरने वाले वाहन चालकों ने युवक से संभलकर निकलने में ही भलाई समझी। अश्लील इशारे करने वाले इस युवक से लोग बचते नजर आए जिसने गुजर रहे वाहनों के पहिए भी पकड़ लिए। हालांकि समझा-बुझाकर लोगों ने किसी तरह युवक को शांत कराया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाथ में प्लास्टिक की बोतल के साथ युवक तहसील चौराहे गुरुवार को बैठ गया और लोगों को उल्टी-सीधी कहने लगा जिसे राहगीरों तथा पुलिसकर्मियों ने हटाया।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: जब प्लास्टिक की बोतल के साथ तहसील चौपले पर बैठ गया...