हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बहुजन क्रांति मोर्चा जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों ने हाथरस व अन्य जनपदों में बढ़ रहे अपराधों के विरोध में गुरुवार को हापुड़ में धरना देकर प्रदर्शन किया।
बहुजन क्रंाति मोर्चा के पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार को दिया।
मोर्चा की जिला संयोजक गीता चंद्रिका ने मांग की कि हाथरस पीडि़ता के आरोपियों को कड़ा दंड दिया जाए।
CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996
