VIDEO:दिवाली के चलते हापुड़ में पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान

0
345









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): त्यौहारों के मद्देनजर बाजार सजे हुए हैं और मार्किट में भी खरीददार खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। गोल मार्किट, चंडी रोड पर अलग-अलग वैरायटियां लोगों को खूब भा रही हैं। वहीं दिवाली के चलते कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस भी सतर्क नजर आ रही है। हापुड़ के अलग-अलग इलाकों में वाहनों को रोककर चैकिंग की जा रही है। हापुड़ का गोल मार्किट, चंडी रोड, रेलवे पार्क के पीछे समेत कई इलाकों में पुलिस ने वाहनों को रोककर चैकिंग की और ज़रुरत पड़ने पर उनसे पूछताछ भी कई गई। शहर के कई इलाकों में गुरुवार को यही तस्वीर नजर आई।

वीडियो देखेः

Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here