VIDEO:गुंडे ने दिनदहाड़े छात्रा को चाकू से किया जख्मी

0
862








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रेलवे रोड पर पुलिस के निकम्मेपन की पोल सोमवार की सुबह उस समय खुल गई, जब एक बाइक सवार गुंडे ने एक छात्रा पर चाकूओं से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घायल छात्रा को रेलवे रोड के ही बी.डी. वशिष्ठ चिकित्सा केंद्र ले जाया गया,जहां पीडि़ता को प्राथमिक उपचार दिया गया है। छात्रा पर हमले की खबर पाकर परिवारजन, पुलिस मौके पर पहुंची।
छात्रा पर गुंडे ने चाकू से हमला उस वक्त किया जब वह प्रकाश नगर से फ्री गंज रोड के देव मंदिर जा रही थी।
सी.ओ. एस.एन.वैभव पांडे ने बताया कि पीडि़ता के परिवारजनों की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर टीमें गठित की गई है और जल्दी ही गुंडे को पकड़ लिया जाएगा।

वीडियो देखेः

Goli का Vada Pav खाने के लिए कॉल करें: 9528787759





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here