VIDEO:अवैध खनन से सरकार को राजस्व की हानि

0
242
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








वीडियो देखेंः

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोतवाली पिलखुवा के गांव जादौपुर में रात भर अवैध खनन हो रहा है जिस कारण लोगों का सांस लेना भी दूभर हो रहा है और सरकार को रोजाना लाखों रुपए के राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि रातभर मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है और करीब 4-5 जेसीबी मशीन लगी है। जादौपुर से करीब 40-50 डम्पर मिट्टी रोजाना उठाई जा रही है। वाहनों की आवाजाही तथा उठते प्रदुषण के कारण रात में सोना व सांस लेना भी दूभर हो रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि अवैध खनन को रोका जाए।

हापुड़: Hungry Hippiee पर मनाए अपना Valentine’s Day: