
विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को वार्षिक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
एक भारत श्रेष्ठ भारत अनेकता में एकता उत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद गाजियाबाद अतुल गर्ग व विशिष्ट अतिथि विधायक धौलाना धर्मेश तोमर के द्वारा विद्या व स्वर की देवी मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलित करके सरस्वती वदना व गणेश वदना से किया गया।
एक भारत श्रेष्ठ भारत के आधार पर अनेकता में एकता की छवि को दर्शाते हुए भारत के अलग-अलग राज्यों जैसे पंजाब, गोवा, हरियाणा, गुजरात, असम, राजस्थान उत्तर प्रदेश उड़ीसा, बंगाल उत्तराखंड महाराष्ट्र आदि राज्यों की वेशभूषा संस्कृति व परंपराओं के अनुरूप नृत्य गायन की मनमोहक झलकियां छाओं के द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी गई, जिनमें देश की विविध राज्यों की लोकसंस्कृतियों को रंग-बिरंगे परिधानों और संगीत के माध्यम से मंच पर जीवंत कर दिया गया। नृत्य नाटक समूहगान और कविताओं की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विशेष आकर्षण रहा एक भारत श्रेष्ठ भारत पर आधारित समूह नृत्य जिसमें विद्यार्थियों ने उत्तर से दक्षिण और प्रब से पश्चिम तक की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की।
हमारा भारत पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है। एकता शब्द स्वयं यह प्रकट करता है कि भारत में जाति रंग, रूप, वेशभूषा अलग होने के बावजूद भी यह एक सूत्र में बंधा है। इसी की एक मिसाल पेश करते हुए अनेकता में एकता ही भारत की पहचान है सरदार वल्लभभाई पटेल की 185 वर्षगांठ के उपलक्ष में नन्हे-मुन्ने छात्रों द्वारा अनेक पारंपरिक नृत्य गीत और सांस्कृति को दर्शाते हुए मनमोहक झलकियां प्रस्तुत की गई।
छात्रों की मनमोहक प्रस्तुति पर विद्यालय परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूज रहा था सभी अभिभावकगण छात्रों की मनमोहक प्रस्तुतियों को देखकर हर्षोल्लासित हो रहे थे विद्यालय परिसर चारों ओर से ऊर्जावान था। कार्यक्रम को देखकर पता चल रहा था कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. वह किसी न किसी रूप में उभर कर सामने आती है। कार्यक्रम में 10वीं 12वीं कक्षा में उत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों व अन्य प्रतिभाओं में प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
साथ ही विद्यालय के अध्यक्ष जनार्दन गुप्ता प्रबंधक नदीश गुप्ता व प्रधानाचार्य नरेश पाल सिंह ने छात्रों के अविस्मरणीय कौशल की सराहना करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश पाल सिंह ने अतिथियों अभिभावकों और विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक सह-शैक्षणिक और खेलकूद उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया तथा शिक्षकों के समर्पण की सराहना की।
विद्यालय के अध्यक्ष जनार्दन गुप्ता ने सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल केवल शिक्षा का ही नहीं, बल्कि संस्कारों और चरित्र निर्माण का भी केंद्र है। हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक विद्यार्थी भारत के गौरवशाली भविष्य का स्तंभ बने। विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वागीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरे कार्यक्रम में देशभक्ति और एकता का संदेश झलकता रहा जिसने सभी के हृदय को गर्व और भावनाओं से भर दिया।
























