हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ का धौलाना पिलखुवा मार्ग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के चलते मंगलवार से बुधवार 4:30 बजे तक बंद रहेगा। वाहनों के आवागमन के लिए दूसरे मार्ग निर्धारित किए गए हैं। आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार आज पिल्खुवा खेड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे जिसके चलते मंगलवार शाम से ही पिलखवा धौलाना मार्ग को बंद कर दिया गया है जो कि बुधवार 4:30 बजे तक बंद रहेगा। वाहनों के लिए एक अलग मार्ग निर्धारित किया गया है।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
