गढ़-गंगा मेले के दौरान हापुड आने वाले वाहनों को न रोका जाए
हापुड सीमन (ehapurnews.com):संयुक्त हापुड उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालों ने पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि हापुड पुलिस व ट्रैफिक पुलिस गढ गंगा मेले के दौरान हापुड आने वाले भारी वाहनो को न रोका जाए।
व्यापारी नेता ने पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक,सीओ ट्रैफिक एवम् टीआई ट्रैफिक जनपद हापुड़ से आग्रह किया है कि गढ़ गंगा स्नान के कारण गढ़ की ओर जाने वाला हैवी ट्रैफिक ही रोका जाए ना कि हापुड़ में आने वाले वाहनो को।
हापुड़ के व्यापारियों का कहना है कि छिजारसी टोल प्लाजा एवं पैराफिल एक्सप्रेसवे से जो गाड़ियां हापुड़ का माल लेकर आ रही है अथवा कुछ खाली गाड़ियां जिनको की हापुड़ से लोडिंग करनी है जैसे की गुड ,अनाज ऑयल आदि आवश्यक वस्तु उनको हापुड मंडी तक आने दिया जाए । व्यापार ने विश्वास दिलाया है कि यह गाड़ी हापुड़ ही अपना माल उतरेंगे या हापुरड से लोड होंगे।गढ़ की तरफ नहीं जाएंगे। व्यापारियों ने महत्वपूर्ण समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़