मेरठ से हापुड़ आकर करते थे वाहन चोरी

0
448






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही चैकिंग के दौरान दो ऐसे वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए जो मेरठ से हापुड़ आकर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

पकड़े गए आरोपी जनपद मेरठ के थाना खरखौदा के जाहिदपुर का नईम व थाना लिसाड़ी गेट के इस्लामाबाद का अरशद है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बुलंदशहर व हापुड़ से चोरी गई स्कूटी व बाइक बरामद की है। साथ ही घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

हापुड़: सोमवार से शुक्रवार रुटीन टेस्ट पर सानवी पैथोलॉजी लैब दे रहे हैं 30% छूट: 7505835891




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here