
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की देवलोक कॉलोनी में स्थित वेदम इंटरनेशनल स्कूल दिवाली मेले का आयोजन किया गया जहां बच्चों के लिए टैलेंट हंट का आयोजन भी किया गया। बच्चों ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया और खूब तालियां बटोरी। इसी के साथ दिवाली मेले में लगे स्टाल से भी लोगों ने जमकर खरीदारी की जहां बच्चों के टॉयज, फुटवियर, होम डेकोर आइटम्स और भी बहुत कुछ लोगों को भाया। इस दौरान सभी ने जमकर खरीदारी की। स्कूल संचालक अंकुश गर्ग और प्रिंसिपल गीतांजलि गर्ग ने बताया कि दीवाली मेला पूरी तरह सफल रहा जिसमें बच्चों ने भी खूब मजे किए और शॉपिंग लवर्स ने खूब खरीदारी की। वह समय-समय पर इस तरह की एग्जीबिशन का आयोजन करते रहेंगे। वहीं बच्चों के लिए आयोजित फन गेम्स में भी सभी ने हिस्सा लिया। साथ ही चटपटे खाने का स्वाद चखा।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com
























