वामा सारथी ने नई पुलिस लाइन में किया पौधारोपण

0
22









वामा सारथी ने नई पुलिस लाइन में किया पौधारोपण
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित वन महोत्सव-2025 अभियान के तहत गुरुवार को वामा सारथी उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्रीमती मीना सिंह (अध्यक्षा, वामा सारथी) एवं श्रीमती छवि भटनागर (उपाध्यक्षा, वामा सारथी) ने निर्माणाधीन/नवीन पुलिस लाइन हापुड़ में पुलिस कर्मचारियों एवं पुलिस परिवार जनों के साथ वृक्षारोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।अध्यक्षा ने बताया कि पौधारोपणजीवन के लिएकितना जरूरी है।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन भी उपस्थिति रहीं।

DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here