वैश्य मिलन समारोह मनाया गया

0
334









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैश्य कर्मचारी कल्याण समिति हापुड़ का सोलहवां वैश्य मिलन समारोह  हापुड़ में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रज किशोर बंसल बृजघाट ने की। कार्यक्रम में संजय कृपाल गर्ग मुख्य अतिथि एवं चक्रवर्ती गर्ग, सुरेश चंद गुप्ता, सुनील कुमार विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पार्चन करके किया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाया गया। संस्था के सदस्यों के परिवार के बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस शो, पंजाबी भांगड़ा, देशभक्ति गीत, भक्ति रस के गीत का मंचन किया गया। संस्था की प्रगति रिपोर्ट सचिव राहुल कंसल ने प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि संस्था वैश्य कर्मचारी के हितों के लिए कार्य कर रही है. बच्चों की पढ़ाई स्वास्थ्य की जांच अनेख कार्यक्रम संस्था द्वारा किए जा रहे है। मुख्य अतिथि  संजय कृपाल गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज हमेशा देशहित एवं समाज हित के लिए कार्य कर रहा है। देश के प्रगति में वैश्य समाज का योगदान अभूतपूर्व है। अनेक कार्य स्वास्थ्य, शिक्षा, धर्मशाला, अनाथालय, वृदाश्रम आदि वैश्य समाज द्वारा किए जा रहे है। वैश्य कर्मचारी भी देश की लगभग सभी संस्थां में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।

कार्यक्रम का संचालन राजेश गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम में संस्था के सेवानिवृत्त सदस्यों का सम्मान किया गया। वरिष्ठ सदस्यों का भी शाल उढाकर सम्मान किया गया। बच्चों को पुरस्कार दिए गए। संस्था के प्रधान गिरिश कुमार अग्रवाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था अपने उद्देश्यों के लिए एवं वैश्य कर्मचारी के हित के लिए सदैव कार्य करती रहेगी। इस कार्यक्रम के संयोजक आर के गुप्ता एवं सहसंयोजक सुशील कुमार अग्रवाल, पंकज जैन एवं मुकेश कुमार माहेश्वरी रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here