वैश्य कर्मचारी कल्याण समिति ने मनाया होली उत्सव
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):वैश्य कर्मचारी कल्याण समिति हापुड के तत्वावधान शनिवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर चंडी रोड हापुड पर होली मिलन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर नीरज भैया और विक्की भैया की मंडली के द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति की गई। राधा कृष्ण के भजनों पर उपस्थित भक्तजन नृत्य करने लगे। सुंदर झाकियों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य मिथिलेश कुमार बाटा वालों को 80 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मान किया गया।शहर के सम्मानित नागरिकों विजेंद्र कुमार लोहे वाले, अशोक कुमार, अर्चना कंसल आदि का पटका पहना कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष गिरीश कुमार अग्रवाल, सचिव लच्छी राम कंसल, कोषाध्यक्ष , नरेंद्र कुमार गर्ग, अजय कुमार गुप्ता ,मुकेश महेश्वरी, पंकज जैन आदि का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के संयोजक मुकेश कुमार माहेश्वरी ने बताया कि संस्था वैश्य समाज के लिए कार्य करती है। होली की मिलन के कार्यक्रम में बाद में जलपान का सब ने आनंद लिया।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639

