वैश्य महिला सेवा समिति ने लिया सादगी से होली मनाने का निर्णय

0
194









वैश्य महिला सेवा समिति ने लिया सादगी से होली मनाने का निर्णय
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): वैश्य महिला सेवा समिति रजिस्टर्ड हापुड़ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने होली पर्व सादगी से मनाने का निर्णय लिया।
समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने होली का रंगारंग उत्सव पूर्ण उत्साह के साथ मनाया।उत्सव में अग्रवाल महासभा हापुड के चुनाव प्रत्याशी भी सम्मिलित हुए और सभी ने अपना -अपना समर्थन मातृ शक्ति से मांगा। सभी बहनों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। समिति की अध्यक्षा अर्चना कंसल ने कहां कि हम सभी को होली सौहार्द पूर्वक मनानी चाहिए। मंत्री पूनम गुप्ता ने कहा कि जहां तक हो सके प्राकृतिक रंगों का ही इस्तेमाल करें, जिससे त्वचा संबंधी समस्याएं न हो। कोषाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने कहा कि जहां तक हो सके हमें पानी की बर्बादी भी रोकनी चाहिए। इस अवसर पर उषा सिंघल, मधु अग्रवाल, नीराअग्रवाल डॉली सिंघल दीपशिखा, ममताअग्रवाल रश्मि जिंदल चारू , गीतिका गीता रीता गुप्ता ,पारुल जिंदल, पारुल अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल ,बीना गर्ग ईशु गुप्ता, भवनीता शोभा, नीरू अन्नू अग्रवाल मधु गुप्ता, मधु मोरकोठी सभी ने उत्सव में सहयोग दिया और परस्पर फूलों की होली खेलकर आनंद उठाया।

चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील

अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here