हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : वैश्य महिला सेवा समिति हापुड़ के तत्वावधान में हापुड़ में आयोजित हरियाली तीज उत्सव में महिलाओं ने पौधारोपण करने व उनकी सुरक्षा तथा प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प लिया। समारोह में उषा सिंघल व मनीषा अग्रवाल को तीज क्वीन चुना गया।
समिति की जिलाध्यक्ष अर्चना कंसल ने कहा कि तीज उत्सव भारतीय संस्कृति का प्रतीक है, जो परम्परागत ढंग से मनाया जाना चाहिए। सचिव पूनम गुप्ता ने पौधारोपण व उनके संरक्षण पर बल दिया और औषधिये पौधे तथा कपड़े के थैले वितरित किए। महिलाओं ने देश भक्ति व भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें गीत, अंताक्षरी, भजन आदि थे। इस मौके पर अनिता गुप्ता, माला, गीता, पारुल, बबीता, गीता, मनीषा, अमिता, दीप शिखा, नीलिमा आदि उपस्थित थे।
पार्टी हॉल बुक करने के लिए कॉल करें: 8979755041
