हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : पिलखुवा में स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज के खिलाफ पिछले कुछ दिनों में तीसरी बार प्रदर्शन हुआ। नर्सिंग की छात्राओं ने कॉलेज के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सोमवार को एक बार फिर हंगामा किया।
आपको बता दें कि पबला रोड पर स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज में परीक्षा से वंचित बैचलर ऑफ साइंस की छात्राओं ने सोमवार को कॉलेज प्रशासन पर अभद्रता का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया। छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन आगामी सत्र की फीस एडवांस मांग रहा है। पांच छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षा से वंचित होने की बात कही। मेरठ निवासी छात्रा ललिता सागर ने बताया कि उसके साथ प्रधानाचार्य ने अभद्रता भी की जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने ही छात्रा से माफीनामा लिखवाया और नोटिस के माध्यम से दस हजार का जुर्माना लगाया।
अब झोल स्टाम्प पेपर का भी सामने आ रहा है। छात्रों ने आगामी सत्र में 75% उपस्थिति के लिए 20 रुपए के स्टांप पेपर पर लिख कर दिया जिसे कॉलेज ने लेने से इनकार कर दिया और 100 रुपए के स्टांप पेपर पर लिखवा कर लाने की बात कही। इसके चलते छात्राओं को परीक्षा नहीं देने दी गई।
संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर मुकुल शर्मा का कहना है कि परीक्षा 4 दिसंबर को समाप्त हो चुकी है। 31 में से 26 छात्रों की 4 दिसंबर को पुलिस की मौजूदगी में परीक्षा कराई गई थी। एग्जाम में दो छात्राएं अनुपस्थित थी और तीन छात्राएं हंगामे के चलते बिना परीक्षा दिए ही चली गई थी। बाकी सारे आरोप निराधार है।
OFFER: “चाप” के साथ “चाट” FREE || 8979755041
