हापुड, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की बुलंदशहर रोड पर स्थित अब्दुल्लाह अस्पताल में शुक्रवार की रात एक महिला की मौत होने पर परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। चिकित्सकों पर एक महिला के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
बता दें कि पिलखुवा के मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी शमा पत्नी आजाद की शुक्रवार की सुबह तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे बुलंदशहर रोड स्थित अब्दुल्लाह अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने पथरी बताते हुए महिला का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभाला और जांच में जुट गई।
Property Mela: खरीदें प्लॉट व फ्लैट, कॉल करें 9540030099
