यूपीपीएससी की परीक्षा 22 दिसम्बर को, तैयारी पूरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रविवार, 22 दिसम्बर को जनपद हापुड़ में होने वाली यूपीपीएससी परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह परीक्षा हापुड़ व पिलखुवा के नौ केंद्रों पर होगी। परीक्षा केंद्र सीसीटीवी से लैस किए गए है।
ये हैं यूपीपीएससी परीक्षा केंद्रः
श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज हापुड़ दीवान इंटर कॉलेज हापुड़ चौधरी ताराचंद जनता इंटर कॉलेज तगासराय हापुड़ श्री चंडी विद्यालय इंटर कॉलेज पिलखुवा श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज हापुड़ एसएसवी इंटर कॉलेज़ हांपुड़ सर्वोदय इंटर कॉलेज पिलखुवा एसएसवी कॉलेज हापुड़ एकेपी इंटर कॉलेज हापुड़।
तैयारीः
जनपद हापुड़ में यूपीपीएससी परीक्षा के लिए बने 9 केंद्रों पर पर 9 सेक्टर और 9 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परीक्षाएं 22 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित होंगी। इसमें 3986 अभ्यर्थी भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन आगामी 22 दिसंबर को होना है। परीक्षा के लिए जिले में 9 परीक्षा केंद्र बना दिए गए हैं। इनमें दो पालियों में सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक और द्वितीय पाली में ढ़ाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक कराई जाने वाली यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा होगी। परीक्षा में 3986 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यूपीपीएससी परीक्षा के लिए जिले में सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात हो गए हैं। 9 सेक्टर और 9 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाये गए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ 5. विनीता दे अनुसार यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए सेक्टर और स्टेटिक मजिस्टेट तैनात किए गए हैं। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की जद में कराई जाएंगी। परीक्षा में 3986 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500