हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना के मसूरी-गुलावठी रोड पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में यूपीसीडा ने प्रेशर पॉइंट के लिए भूमि का आवंटन कर दिया है। क्षेत्र में संचालित होने वाली इकाइयों में लगे डीजे सेट को पीएनजी में तब्दील करने के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है जिसके लिए प्रेशर पॉइंट की जरूरत है। प्रेशर प्वाइंट के लिए जमीन ना मिलने से काफी परेशानी हो रही थी लेकिन यूपीसीडा ने अब भूमि का आवंटन कर दिया है जिसके चलते प्रेशर पॉइंट जल्द ही बनाया जाएगा।
वायु गुणवत्ता आयोग ने दिल्ली-एनसीआर के अंतर्गत आने वाली 30 सितंबर के बाद डीजल सेट के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। ऐसे में पीएनजी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। यह कार्य लगभग पूरा हो चुका है। लगभग 150 करोड़ की लागत से 600 एकड़ में फैले मसूरी गुलावठी रोड औद्योगिक क्षेत्र में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड पाइपलाइन बिछा रही है। यूपीसीडा से प्रेशर पॉइंट के लिए भूमि का आवंटन हो चुका है।