हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं तथा 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। दसवीं कक्षा के परिणामों की बात करें तो निशांत राघव ने जिला टॉप किया है। पिलखुवा के वीआईपी इंटर कॉलेज के छात्र निशांत राघव ने 600 में से 572 अंक प्राप्त कर जनपद में पहला स्थान हासिल किया है। वीआईपी इंटर कॉलेज की छात्रा भक्ति गोयल ने 570 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। शोभित राघव, माधवी चौधरी और राबिया सैफी ने 567 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। जनपद का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85.01% रहा। कुल 14,664 पंजीकृत छात्रों में से 14,165 छात्रों ने ही परीक्षा दी जिनमें से 12,041 छात्र सफल हुए।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
