हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड ने मंगलवार की दोपहर 10वीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए। हापुड़ जनपद की बात करें तो कक्षा 10वीं में प्राची व दीप्ति ने संयुक्त रूप से समान अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जनता इंटर कॉलेज छज्जूपुर डहाना की छात्रा प्राची ने 600 में से 575 अंक हासिल कर 95.83% नंबर प्राप्त किए हैं। प्राची ने जनपद टॉप किया है। ऐसे में मतनावली गांव में खुशी का माहौल है। सभी प्राची को बधाई दे रहे हैं। प्राची ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा शिक्षकों को दिया है। तो वहीं प्राची के पिता सुनील को जब पता चला कि उनकी बेटी ने जिला टॉप किया है तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए। मां ललिता ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि प्राची जनपद टॉपर बनेगी।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों में भी खुशी की लहर है जिन्होंने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
आपको बता दें कि जैसे ही परिणाम घोषित हुए तो प्राची के परिजनों के फोन के घन-घनाने लगे। गांव मतनावली के ग्रामीण प्राची के घर पहुंच गए और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: UP BOARD RESULT: 10 वीं की जिला टॉपर प्राची के पिता...