हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : कठिन परिस्थितियों का सामना कर यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के छात्र ने स्कूल टॉप किया है. हापुड़ जनपद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नली हुसैनपुर निवासी नईम ने श्री हरिहर नाथ इंटर कॉलेज से यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दी. परिणाम सामने आने के बाद नईम को पता चला कि उन्होंने उपेड़ा में स्थित श्री हरिहर नाथ इंटर कॉलेज को टॉप किया है. इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है. बता दें कि नईम सातवीं कक्षा में थे जब उनकी मां का देहांत हो गया. ऐसे में नईम के लिए पढ़ाई के साथ-साथ और भी कई चुनौतियां रही जिसका उन्होंने बखूबी सामना किया. नईम खुद ही खाना बनाते जिनकी मां का सपना पूरा करने की दिशा में नईम आगे बढ़ रहे हैं. नईम युवा वैज्ञानिक नदीम के भाई हैं जिनकी इस सफलता पर परिवार में खुशी है और पिता हसन ने भी मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया.
HERO: आधार कार्ड लाएं बाइक घर ले जाएं OFFER: 9289923209*
























