यूपी बोर्ड परीक्षा के केंद्र निर्धारित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्र फाइनल कर दिए गए हैं। इस बार 8264 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। वर्ष 2023 की तुलना में इस बार 489 परीक्षा केंद्र घटे हैं। हाईस्कूल परीक्षा के लिए 29,47,324 तथा इंटरमीडिएट के लिए 25,77,964 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं। इस तरह कुल 55,25,288 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
यूपी बोर्ड की वर्ष 2023 की परीक्षा में 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वर्ष 2024 की परीक्षा के लिए कम केंद्र बनाकर यूपी बोर्ड ने निगरानी बढ़ाने की नीति पर शुरुआत से काम किया। इस कड़ी में बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने संभावित 7864 परीक्षा केंद्र निर्धारित कर सूची जिला समितियों के विचारार्थ जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजी।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला समितियों ने संभावित केंद्रों की सूची सार्वजनिक कराकर आपत्तियां लेने के बाद सत्यापन कराते हुए फाइनल कर दी। जिला समितियों ने संभावित सूची में 400 केंद्र बढ़ाते हुए 8264 केंद्र फाइनल किए हैं। बोर्ड सचिव ने शिक्षा निदेशक की अनुमति के बाद फाइनल सूची गुरुवार को जारी कर दी। सचिव ने बताया कि जिला समितियों की ओर से प्रस्तावित केंद्र ही फाइनल किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अब केंद्रों की संख्या घटाई या बढ़ाई नहीं जा सकेगी।
Tata Zudio में 12% Assured Return के साथ करें निवेश: 8010510000