हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के परिणाम शनिवार को घोषित हुए जिसके बाद जनपद हापुड़ के इंटरमीडिएट के जिला टॉपर ऋषभ शर्मा को बधाई देने वालों का तांता लग गया. ऋषभ की इस सफलता के बाद लगातार फोन बज रहे हैं और घर में लोगों का आना जाना लगा है. ऋषभ शर्मा ने 500 में से 448 अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद हापुड़ टॉप किया है. उनका कहना है कि स्कूल की पढ़ाई के बाद उन्होंने पांच से छह घंटे प्रतिदिन अतिरिक्त दिए हैं जिससे वह यह मुकाम हासिल कर सकें.
हापुड़ के आवास विकास कॉलोनी निवासी ऋषभ शर्मा के पिता राजेश्वर सिंह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं. उन्होंने बताया कि ऋषभ ने यह मुकाम हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया है जिसके लिए वह सुबह 5:00 बजे उठकर प्रतिदिन रिवीजन करते और स्कूल से घर लौटने के बाद भी कम से कम पांच घंटे पढ़ाई में देते. ऋषभ का सपना आईएएस अफसर बनना है. उनकी सफलता से परिवार में खुशी की लहर है.
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: UP BOARD 12TH RESULT: जनपद टॉपर ऋषभ शर्मा का सपना आईएएस...