चौधरी रघुवीर नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चौधरी रघुवीर नारायाण सिंह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नक्का कुंवा गढ़मुक्तेश्वर में चौधरी रघुवीर नारायाण सिंह की प्रतिमा का अनावरण उनके पड़ पौत्र अजयवंश नारायाण सिंह त्यागी व शिक्षा प्रेमियों ने किया और स्कूल के उत्कृर्ष प्रदर्शन करने बच्चों को पुरस्कृत किया। एडवोकेट मुकुल कुमार ने चौधरी रघुवीर नारायाण सिंह त्यागी के जीवन व स्वंत्रतता संग्राम व उनके योगदान प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रदीप सुन्दर नारायाण सिंह, हापुड़ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सुनील कुमार अग्रवाल,नरेश त्यागी,राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी,युवा कमांड के जिला अध्यक्ष तरूण ध्यानी,बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष राकेश त्यागी,बीजेपी की जिला मंत्री पिंकी त्यागी, स्कूल के प्राचार्य के०पी०सिंह,सतीश त्यागी,आषीश सुन्दर नारायाण सिंह,अंशुमन वंश नारायाण सिंह,मधुर मोहन त्यागी,मुकेश मंडोला,चांद त्यागी अध्यापक मोहित वर्मा, यशपाल सिंह मौजूद रहे।
ADMISSIONS OPEN NOW: KIDZEE ELEMENTARY SCHOOL : 8979495366 || Play Group to Grade 5

