हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के लोगों के लिए गुरुवार को एक राहत भरी खबर आई है। जिला स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है जिसके आधार पर जिला प्रशासन ने गांव रघुनाथपुर, बाबूगढ़ कैंट, गांव नगौला व गांव देवली गढ़ को अनसील करने की घोषणा की है, परन्तु लॉकडाउन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
बच्चो की सेहत का रखें ख्याल, खिलाए पोष्टिक आहार || KRML MP आटा || FREE Home Delievery के लिए अभी कॉल करें- Rahul Arora: 9756255281

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888:
