हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के लोगों के लिए बुधवार की शाम को एक राहत भरी खबर आई है। जनपद के कुछ इलाकों में कोरोना संक्रमण का प्रकोप रुकने से जिला प्रशासन ने बहुत बड़े इलाके को आज अनसील कर दिया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार हापुड़ की देवलोक कॉलोनी, विद्या नगर, पटेल नगर, श्रीनगर, संजय विहार, मिथलेश विहार, एफसीआई कॉलोनी, अमृत विहार, गांधी विहार, शांति नगर, नहर कॉलोनी, पुलिस लाइन तथा असौड़ा कुंज के साथ-साथ गांव कनिया कल्याणपुर तथा गढ़मुक्तेश्वर का अम्बेडकर चौक, बृजघाट के सनातन धर्म सभा आश्रम को अनसील किया है। (ehapurnews.com)
प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सार्वजनिक स्थान पर न थूकें और मास्क लगाएं। ज़रुरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें तभी कोरोना संक्रमण के फैलने को रोका जा सकता है।

























