हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी अकबर अली और उसका पुत्र मोहब्बत अली बाइक पर सवार होकर सिंभावली की ओर से हापुड़ की ओर जा रहे थे. सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा के पास पहुंचने पर पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि मोहब्बत अली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अकबर घायल हो गया. राहगीरों की मदद से पुलिस ने अकबर को अस्पताल पहुंचाया और मृतक का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सरकारी नौकरी के लिए बचपन से ही करें बच्चे को तैयार: 8710828384, 8710848586
