हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पास के गांव नवादा के प्राथमिक विद्यालय की प्राचार्या विशाखा व राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित डा. रेणु देवी ने शनिवार को स्कूल चलो अभियान के तहत गांव नवादा में नामांकन जागरुकता रथ यात्रा निकाल कर एक अनोखी पहल की हैं। रथ को महिला ग्राम प्रधान इन्द्रेश देवी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। नामांकन जागरुकता रथ यात्रा का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता के निर्देशन में किया गया।
डा. रेणु देवी ने बताया कि नामांकन जागरुकता रथ यात्रा का उद्देश्य घर – घर जाकर ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व अवगत कराना और उन्हें बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करना हैं।
नामांकन जागरुकता रथ में शामिल स्कूली बच्चे हाथों में तख्तियां लिए थे जिनके माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी स्कूलों की बदलती तस्वीर से अवगत कराया जा रहा था और उन पर लिखा था – आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरुर जाएंगे। शिक्षा ऐसी सीढ़ी हैं जिससे चलती पीढ़ी हैं। रथ ने नवादा की गली – गली भ्रमण किया।
इसके मौके पर ग्राम प्रधान इन्द्रेश देवी, भगत सिंह, प्रीत कौर, रणदीप सिंह, रिंकी, मीनू, गुलशन, निर्मल, रजवा, संगीता आदि उपस्थित थे।
प्रॉपर्टी में निवेश करने का सुनहरा अवसर: 8393082542
