हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अधिकारियों की सांठगांठ से हाईवे पर अवैध रूप से यूनीपोल लगाए गए हैं जिन पर लगने वाले विज्ञापन से प्रतिमाह किराया आ रहा है। ताज्जुब की बात तो यह है कि ना ही एनएचएआई और ना ही पीडब्ल्यूडी ने यूनीपोल लगाने की अनुमति दी है। इसके बावजूद भी आपको सड़कों पर अवैध रूप से लगे यूनीपोल नजर आएंगे। यूनीपोल का उद्देश्य है कि सड़क से गुजर रहे राहगीरों की नजर उस पर लगे विज्ञापन पर पड़े। ऐसे में अधिकारियों की नजर से यह यूनीपोल कैसे बच जाते हैं? बड़े अचंभे की बात है।
अधिकारी मूंद लेते हैं आंखें :
हापुड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 के साथ अन्य मार्गों पर भी यूनीपोल लगे हुए हैं। एक यूनीपोल को लगाने में करीब 60,000 की कीमत लगती है। इस पर लगे विज्ञापन से प्रतिमाह लगभग 12,000 रुपए किराया वसूला जाता है। अवैध रूप से हो रही इस काली कमाई से राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है। ऐसे में शासन को अधिकारीयों की भूमिका की भी जांच करनी चाहिए क्योंकि हापुड़ में बड़ी संख्या में यूनीपोल लगे हुए हैं जिसकी अनुमति ना ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने दी है और ना ही एनएचएआई ने।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606