केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश मंत्री को किसान हित में पत्र लिखा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को एक पत्र लिखकर गढ़मुक्तेश्वर तहसील के गांव आलमनगर के ग्रामीणों की समस्याओं के हल को कहा है।
उन्होंने पत्र में बताया है कि गांव आलमनगर तहसील गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ के ग्राम वासियों द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे पर एक अंडरपास की मांग की गई है। यह इस गांव का पुराना रास्ता भी है जो कि अन्य ग्रामों को भी आलमनगर के जोड़ता है। कांवड़ियों द्वारा आहार मंदिर में जल चढ़ाने हेतु इस मार्ग बड़ी संख्या में उपयोग करते है। उन्होंने पत्र में प्रदेश मंत्री से आग्रह किया है ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए ग्रामवासियों को आग्रह को प्लान में शामिल किया जाए।