हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित गांव कनिया और अटूटा रेलवे फाटक पर जल्द ही अंडरपास बनाया जाएगा। दोनों के निर्माण करने पर करीब आठ करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। अंडरपास बनने से राहगीरों व स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी और उन्हें ट्रेन निकलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फिलहाल टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और टीम द्वारा मिट्टी परीक्षण भी किया जा चुका है। दरअसल रेलवे फाटक पर ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए रेलवे फाटक पर अंडरपास बनाए जा रहे हैं। फिलहाल लोगों को रेलवे फाटक पर इंतजार करना पड़ता है लेकिन अंडरपास बनने से लोगों को भी सुविधा होगी।

हापुड़ मुरादाबाद रेलवे लाइन पर स्थित कनिया और अटूटा रेलवे फाटक पर जल्द ही अंडरपास बनाया जाएगा। आपको बता दें कि कनिया स्थित फाटक संख्या 65 और अटूटा स्थित फाटक संख्या 66 पर भी अंडरपास का निर्माण होना है। कार्य निरीक्षक वीके त्यागी ने बताया कि फाटक संख्या 65 और 66 पर रेलवे अंडरपास का निर्माण होना है। एक अंडरपास के निर्माण पर करीब 4 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जनवरी के महीने के अंत तक निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद ग्रामीणों को फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वह अंडरपास का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
