16 करोड़ की लागत से परतापुर व पबला फाटक पर बनेगा अंडरपास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के परतापुर और पबला रेलवे फाटक पर 16 करोड़ की लागत से अंडरपास बनाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। अंडरपास बनने के बाद क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी।
कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण स्थल पर जल्द ही मिट्टी की जांच की जाएगी। उसके पश्चात अंडरपास का काम शुरू होगा। पूर्व सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और धौलाना विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने पबला तथा परतापुर रेलवे फाटक पर अंडरपास और रेलवे रोड पर पुल बनाने का प्रस्ताव दिया था। रेलवे के कार्य निरीक्षक वी के त्यागी ने बताया कि फिलहाल पबला रोड और परतापुर रेलवे फाटक पर अंडरपास बनाए जाने की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस संबंध में वर्क आर्डर भी जारी कर दिया गया है। दोनों अंडरपास बनाने में करीब 16 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010